बदायूं : खेलते समय बालिका पर गिरी दीवार, दबने से बालिका की मौत
मंगलवार शाम गांव खुलैट में घर के बाहर खेलते समय गिरी दीवार
बिल्सी, अमृत विचार। कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव खुलैट में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक मकान की पक्की दीवार अचानक गिर गई। दीवार के पास खेल रही 12 साल की बालिका दीवार के मलबा में दब गई। लोग दौड़कर पहुंचे। बालिका को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
गांव खुलैट निवासी कासिम अली की बेटी भूरी (12) मंगलवार की शाम अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान गांव निवासी अंजार पुत्र अंसार हुसैन की पक्की दीवार अचानक से धराशायी हो गई। भूरी दीवार के मलबा में दब गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण मलबे में दबी भूरी को बाहर निकालने के लिए जुट गए। जब तक गांव वह मलबे से भूरी को बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव राजस्व टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी की।
ये भी पढ़ें - बदायूं: कार ने मोपेड सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत
