आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, टोल पर खड़े ट्रक में जा घुसी बस, 2 की मौत 30 घायल
आगरा। आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर बुधवार तड़के खड़े ट्रक से एक बस के टकराने से दो यात्रियों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से बिहार जा रही बस में यात्री सवार थे। यह घटना मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे की है। जब फतेहाबाद टोल प्लाजा के पास एक बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
बता दें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 30 सवारियों को गंभीर चोटें आ गई हैं। ये हादसा आगरा-लखनऊ के 21 किमी के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, टक्कर लगने से दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सहायक पुलिस आयुक्त अमन दीप ने बताया, हमें देर रात घटना की सूचना मिली और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली से 60 सवारियां लेकर बिहार जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस में यह भीषण हादसा हुआ है। बस को चालक बड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था। उसने साइड में खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। ट्रक में पत्थर लदे थे। जिस कारण बस का केबिन कुचल गया।
