Iran-Israel War: इजरायल गए यूपी के 5952 कामगारों को लेकर राज्य सरकार चिंतित, 112 कंपनियों में कर रहे थे काम, बंकरों में रहने को मजबूर
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश से इजरायल गए 5952 कामगारों को लेकर राज्य सरकार लगातार समन्वय एजेंसी के संपर्क में है। इजरायल गए कामगार वहां 112 कंपनियों में काम कर रहे हैं। मिसाइल हमलों के बीच उन्हें को बंकरों और कार्यस्थलों में ही रहने के निर्देश हैं।
दरअसल, इजरायल में मौजूद उप्र. के कामगारों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है। इस बाबत सरकार के साथ समन्वय करने वाली एजेंसी एनएसडीसी इंटरनेशनल से निरंतर बात हो रही है।
श्रम विभाग के मुताबिक मिसाइल हमलों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एनएसडीसी इंटरनेशनल ने कामगारों को उनके कार्यस्थलों और जरूरत होने पर बंकरों में रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा उपायों का हर हाल में पालन करने की सलाह दी गई है।
