Bareilly: तो क्या नशे में ऊंचाई से गिरकर मर गए 11 बंदर ? पुलिस की थ्योरी पर बड़ा सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पुलिस के अनुसार कुछ नशीली चीज खाकर ऊंचाई से गिरे होंगे बंदर

बरेली, अमृत विचार। किला की चावल मंडी में बंदरों की मौत कैसे हुई, इसका पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बंदरों की मौत चोट लगने के कारण बताई गई है। जिस स्थान पर बंदरों के शव मिले हैं, वहां पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी लेकिन कोई अहम सुराग नहीं मिला, जिससे पता लग सके कि बंदरों की हत्या हुई या उनकी मौत किसी अन्य वजह से हुई। पुलिस के अनुसार कुछ नशीली चीज खाकर ऊंचाई से गिरे होंगे बंदर। वहीं पुलिस की इस थ्योरी पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

चावल मंडी में 11, 12 और 13 जून को 11 बंदरों के शव मिले थे। सभी बंदरों के चोटें थीं। धीरज पाठक ने बंदरों की हत्या की आशंका जताते हुए किला थाने में अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम आईवीआरआई में कराया गया, तब स्पष्ट हुआ कि बंदरों की मौत चोट लगने के कारण हुई है।

पुलिस मान रही संघर्ष में गई बंदरों की जान
सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि बंदरों के शव जहां मिले, उस स्थान और आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए हैं, लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति नहीं दिखा जो संदिग्ध हो या बंदरों के शव फेंक रहा हो। अनुमान लगाया जाता है कि अधिक गर्मी के कारण पानी और खाना न मिलने के कारण बंदर हिंसक हो गए होंगे और आपसी झड़प में उनकी जान चली गई। उन्होंने 14 जून को कई स्थानों पर पानी और खाने को कुछ रखवा दिया था। इसके बाद से बंदरों की मौत का सिलसिला बंद हो गया।

 

संबंधित समाचार