जालौन : बेटी से छींटाकशी पर पिता ने युवक को पीटकर मार डाला

 जालौन : बेटी से छींटाकशी पर पिता ने युवक को पीटकर मार डाला

जालौन, अमृत विचार। डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया में हैडपंप पर पानी भरने गई विवाहित बेटी से युवक ने छींटाकशी कर दी। इस पर बेटी के पिता ने युवक को लाठी से पीट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिमरिया निवासी राकेश की विवाहिता पुत्री ससुरालियों से चल रहे किसी विवाद को लेकर करीब तीन माह से अपने पिता के घर रह रही है। बताया गया कि बुधवार को वह गांव के हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान वहीं का निवासी कल्लू (28) पुत्र चंद्रशेखर राजपूत नशे की हालत में पहुंच गया और युवती से छींटाकशी कर दी। विरोध करने पर गाली गलौज शुरू कर दी। घटना से आहत युवती घर पहुंची और पिता को पूरी बात बताई। गुस्से में आए पिता राकेश ने हैंडपंप के पास ही कल्लू को पड़कर लाठी से पीट दिया।

इससे युवक बेहोश होकर वहीं गिर गया। काफी देर तक उसे कोई उठाना नहीं आया और वह पड़ा रहा। इससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व सदर सीओ अर्चना सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:- भैंस नहलाने में विवाद, कुल्हाड़ी से भतीजे पर हमला, प्रयागराज ले जाते समय युवक ने दम तोड़ा