भैंस नहलाने में विवाद, कुल्हाड़ी से भतीजे पर हमला, प्रयागराज ले जाते समय युवक ने दम तोड़ा

भैंस नहलाने में विवाद, कुल्हाड़ी से भतीजे पर हमला, प्रयागराज ले जाते समय युवक ने दम तोड़ा

चित्रकूट, अमृत विचार। हैंडपंप में भैंस नहलाने को लेकर चाचा ने भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर किया गया है। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी सांसें थम गईं। मारपीट में आरोपी को भी चोटें आईं। मृतक की मां ने आरोपी चाचा और उसकी पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

मामला थाना पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम ओरा का है। बताया जाता है कि यहां बुधवार को रामचंद्र (20) घर के बाहर लगे हैंडपंप में अपनी भैंस को नहला रहा था। आरोप है कि तभी उसका चाचा घनश्याम (45) वहां अपनी भैंस को लेकर आ गया और रामचंद्र से अपनी भैंस हटाने को कहा। रामचंद्र ने इस पर आपत्ति जताई तो वह आक्रोशित हो गया। दोनों में तकरार होने लगी और बात गाली गलौज से बढ़कर मारपीट में बदल गई। आरोप है कि आरोपी चाचा ने कुल्हाड़ी से रामचंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मारपीट में आरोपी को भी चोटें आईं।

आरोपी की पुत्री ने डायल 112  में घटना की सूचना दी तो क्षेत्राधिकारी जयकरन सिंह, थानाध्यक्ष पहाड़ी पंकज तिवारी, सब इंस्पेक्टर अरमान आलम व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। रामचंद्र और आरोपी चाचा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। रामचंद्र को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। जसरा के पास उसने दम तोड़ दिया। उसका एक भाई है। पिता खेती कर जीवनयापन करता है। युवक की मौत से घर में रोना-पीटना मच गया। एसओ ने बताया कि मृतक की मां बूंदी देवी की तहरीर पर घनश्याम और उसकी पत्नी चुनकिया पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। 

मजाक-मजाक में बढ़ गई बात
बताया जाता है कि दोनों परिवारों के बीच कोई रंजिश नहीं थी। परिजन बताते हैं कि युवक के चाचा घनश्याम ने मजाक मजाक में गाली देकर उससे भैंस हटाने को कहा तो उसे बुरा लग गया। उसने भी कुछ कह दिया और बात बढ़ गई। इतनी ज्यादा बढ़ गई कि युवक की जान चली गई।

बाहर रहकर कमाता था रामचंद्र
रामचंद्र की परिवारिक स्थिति ठीक नहीं। इस वजह से वह सूरत में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। विगत माह ही गांव आया था। रामचंद्र की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा है। गांव में उसके अच्छे स्वभाव की चर्चा हो रही है। गांववाले गमगीन नजर आए।

यह भी पढ़ें:-ईरान-इजराइल जंग : ईरान से अर्मेनिया लाए गए 90 भारतीय छात्र आज रात पहुंच जाएंगे दिल्ली  

ताजा समाचार

'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़