Bareilly: बिजली गिरने से नेटवर्क और 500 से ज्यादा स्मार्ट मीटर भी हुए खराब

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आंधी और बारिश के साथ बिजली गिरने से न केवल पोल, लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं बल्कि शहर में पांच से सौ ज्यादा स्मार्ट मीटर भी खराब हो गए। जब घरों में सप्लाई नहीं पहुंची तो इसकी जानकारी हुई। अफसरों ने कंपनी के सहयोग से खराब मीटरों को बदलवाना शुरू कर दिया है।

दरअसल, रविवार देर रात तेज आंधी और बारिश के बीच बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फुंकने से लेकर पोल और लाइन क्षतिग्रस्त हुई थीं। अब सामने आया है कि किला, सुभाषनगर, सीबीगंज और मढ़ीनाथ क्षेत्र में पांच से सौ ज्यादा स्मार्ट मीटर भी खराब हो गए। उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में जब बिजली नहीं पहुंची तो अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। अधिशासी अभियंता अंकित गंगवार ने बताया कि स्मार्ट मीटर में खराबी होने की सूचना मिली थी। 

बारिश के पानी से मीटर खराब नहीं हो सकते। बिजली गिरने से मीटर खराब होना माना जा रहा है। कंपनी की मदद से खराब मीटर बदलवाए जा रहे हैं। अब तक 100 से अधिक मीटर बदलवाए जा चुके हैं। आंधी-बारिश की वजह से जिले में विभाग को 30 लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

संबंधित समाचार