सीएम योगी ने अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज के अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में अग्रवाल समाज के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा करते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

मंत्री नन्दी ने किया अभिनन्दन

मंत्री नन्दी ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अग्रवाल समाज प्रयागराज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के लिए अभिनन्दन समारोह एवं रात्रिभोज का आयोजन किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं परिवार के सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया और सभी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मंत्री नन्दी का संदेश

मंत्री नन्दी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन एवं दानवीर भामाशाह के पदचिन्हों पर चलते हुए वैश्य समाज ने सदैव परोपकार, सेवा, सामाजिक एकजुटता का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति का सशक्तिकरण, उन्नयन, प्रगति, आत्मनिर्भरता का विस्तार करना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी

अग्रवाल समाज प्रयागराज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरीश चंद्र अग्रवाल, राकेश गुप्ता, मंत्री अजीत कुमार बंसल, अनुज अग्रवाल, सहमंत्री अजय कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- Krishna Gupta murder case : लापता ड्राइवर की गला रेत कर हत्या, घैला पुल के पास मिला शव