रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की  मौत...हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजन हत्या और लूटपाट करने का आरोप लगा रहे हैं।

शादी गंज थाना क्षेत्र के घेर कलंदर खां निवासी बाबर खान की पत्नी 65 वर्षीय समर जहां गुरुवार रात घर में अकेली थीं। 2020 में पति बाबर खां की मौत हो गई है। गुरुवार को परिवार के सभी सदस्य शादी में गए गए थे। गुरुवार रात को डेढ़ बजे उनके रिश्तेदारों ने उनके भाइयों को फोन किया। जिसके बाद वह अमरोहा से तीन बजे समर जहां के घर पहुंचे। बहन के शव को पलंग पर पड़ा देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

परिजन लूटपाट के विरोध में हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। मकान के दूसरे हिस्से में मृतका के देवर और जेठ भी रहते हैं। वहीं गंज थाना प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच चल रही है, जमीन बंटवारे को लेकर भी आपस में विवाद चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द मामले में खुलासा करेंगे।

संबंधित समाचार