वॉर 2 में ऋतिक और NTR को लेकर अयान मुखर्जी ने दिया बड़ा बयान, कहा- दोनों के बीच टक्कर को गढ़ने में लगा समय

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के लिये सबसे ज़्यादा वक्त ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच की लड़ाई की कहानी को गढ़ने में लगाया है। यशराज फिल्म्स निर्मित और तथा अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म वॉर 2 इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह विशाल पैन-इंडिया एक्शन स्पेक्टेकल, प्रसिद्ध वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के सहयोग से बनी छठी फिल्म है।

अयान ने इस फिल्म को लेकर बताया कि उन्होंने पूरी तरह से वॉर 2 की कहानी को गढ़ने पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि वह चाहते थे कि फिल्म में ऐसा टकराव हो जो भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों ऋतिक रोशन और एनटीआर को आमने-सामने लाने के लिए पर्याप्त बड़ा हो।

उन्होंने कहा, “वॉर 2 जैसी एक अत्यंत प्रिय फ्रेंचाइजी को आगे ले जाना एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है और इस पर अपनी छाप छोड़ना भी। मैंने वॉर 2 करने को एक आनंददायक अवसर के रूप में देखा। अगर ऐसा न हो तो इस तरह की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में मज़ा नहीं आता। निर्देशक के तौर पर मुझे ईमानदारी से कहना है कि मैंने खुद को पूरी तरह इस अनुभव में डुबो दिया ताकि दर्शकों को एक नयी यात्रा पर ले जा सकूं।” 

अयान ने कहा,“वॉर 2 की हर एक चीज़ को बहुत सोच-समझकर प्लान किया गया है जिससे थिएट्रिकल अनुभव को अगले स्तर पर ले जाया जा सके। सबसे ज़्यादा समय हमने एक्शन सीन और कहानी को रचने में लगाया, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर के बीच आमने-सामने की लड़ाई को वाजिब बना सके।” फिल्म वॉर 2 आगामी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ेः 'Special Ops 2' Release Date: स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें क्या बोले स्टार्स

संबंधित समाचार