'Special Ops 2' Release Date: स्पेशल ऑप्स 2 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, जानें क्या बोले स्टार्स
नई दिल्ली: फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा निर्मित और नीरज पांडे द्वारा रचित 'स्पेशल ऑप्स 2' 11 जुलाई से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। यह सीजन मॉडर्न जासूसी की नई परिभाषा प्रस्तुत करेगा। दिल्ली के माहौल में इस बार न केवल राजनीति, बल्कि खुफिया मिशनों की सनसनी भी छाई रहेगी।
'स्पेशल ऑप्स 2' की दमदार टीम दिल्ली पहुंची, जहां शो के प्रमुख सितारे के के मेनन, नीरज पांडे, शिवम नायर, करण टैकर, ताहिर राज भसीन और विनय पाठक एक मंच पर नजर आए। सभी ने अपने किरदारों, कहानी की गहराई और 'स्पेशल ऑप्स' के विस्तारित यूनिवर्स पर रोचक अनुभव साझा किए।
निर्माता नीरज पांडे ने बताया, “इस सीजन की कहानी साइबर सुरक्षा और डिजिटल खतरों पर आधारित है, जो आज की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। डिजिटल दुनिया में हमारी पहचान और लेनदेन हमें असुरक्षित बनाते हैं। यह कहानी वास्तविक खुफिया अधिकारियों के अनुभवों और बातचीत से प्रेरित है। असलियत हमारी कहानियों का मूल आधार है।”
हिम्मत सिंह की भूमिका में वापसी कर रहे के के मेनन ने कहा, “जब लेखन शानदार हो, तो अभिनय आसान हो जाता है। संवादों के पीछे के भाव को समझकर उन्हें निभाना होता है। जो कुछ दर्शक देखते या महसूस करते हैं, उसका श्रेय लेखन को जाता है।”
करण टैकर, जो इस सीजन में और सशक्त किरदार में हैं, ने कहा, “किरदार का विकास लेखन से होता है, और इसका पूरा श्रेय नीरज सर को जाता है। इस बार कहानी में एक्शन, ड्रामा और इमोशन कई गुना बढ़ गए हैं। 'स्पेशल ऑप्स' का यूनिवर्स अब और विशाल है।”
पहली बार इस सीरीज में शामिल हुए ताहिर राज भसीन ने बताया, “मेरे किरदार में एक सामान्य खलनायक जैसी बात नहीं है। इसकी एक ठोस पृष्ठभूमि और सिद्धांत हैं, जिनके आधार पर यह परिस्थितियों को मोड़ता है। यह एक ग्रे जोन में रहता है, जो इसे रोचक बनाता है।”
विनय पाठक, जो 'अब्बास शेख' के रूप में लौट रहे हैं, ने मजाकिया अंदाज में कहा, “एक बार काम कर लिया तो जैसे खाना खा लिया। लेकिन उसी प्लेट से दोबारा खाना हो, तो मेहनत बढ़ जाती है।” उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस देश की सबसे होशियार फोर्स है। वे तेज, सड़क-समझदार और हमेशा सतर्क रहते हैं। मुझे भी उनका अनुभव हुआ है!”
यह भी पढ़ेः अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने की सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ, कहा- वो मेरी सबसे रेयर खोज हैं
