अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने की सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ, कहा- वो मेरी सबसे रेयर खोज हैं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ की है। अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान बॉलीवुड की नई पीढ़ी के कलाकारों पर बात करते हुए दिल से निकली और दिलचस्प बात कही और इस चर्चा के केंद्र में थे सिद्धांत चतुर्वेदी। 

खुद एक प्रतिभाशाली कलाकार होने के नाते, अभिषेक बनर्जी ने जब इंडस्ट्री का सबसे दुर्लभ रत्न चुनने की बात आई, तो उन्होंने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम लिया और उन्हें “रेयर पिक” कहकर एक खास दर्जा दे दिया। जहाँ ज़्यादातर लोग उम्मीद करते हैं कि कोई स्थापित या दिग्गज कलाकार इस सूची में होंगे, अभिषेक की ये सराहना बेहद सोच-समझकर और सच्चे दिल से की गई प्रतीत हुई। 

उन्होंने कहा, “सिद्धांत चतुर्वेदी मेरी सबसे रेयर खोज हैं। मैं उनका नाम लूँगा क्योंकि उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण प्रदर्शन दिए हैं। हमने उन्हें इनसाइड एज में एक दलित गेंदबाज के रूप में कास्ट किया और ये फैसला बेहद जरूरी और सोच-समझकर लिया गया था। 

अभिषेक बनर्जी ने कहा, जब मैंने उन्हें पहली बार देखा, तभी समझ गया था कि इस शख्स में कुछ खास है। जो सिद्धांत आज एक हीरो हैं, जिन्हें स्टाइलिश और ग्लैमरस किरदारों में देखा जाता है। अभिषेक, जो खुद यादगार सहायक किरदार निभा चुके हैं, मानते हैं कि सिद्धांत नई पीढ़ी के उन अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं जो स्टाइल और गहराई, दोनों लेकर आते हैं और रचनात्मक जोखिम लेने से नहीं डरते। 

उन्होंने कहा कि सिद्धांत पहले कोका कोला के एक ऐड के लिए सेलेक्ट हुए थे, फिर हमने उन्हें इनसाइड एज में लिया, और वहां से वो गल्ली बॉय तक पहुँचे। मुझे सच में गर्व होता है, क्योंकि चाहे उनके साथ क्या-क्या हुआ उसके बाद, मैंने वो टैलेंट पहले ही देख लिया था। वो दुर्लभ है। और मैं उस बात की सच्चे दिल से सराहना करता हूँ। सिद्धांत आने वाले समय में त्रिप्ती डिमरी के साथ धड़क 2 में नजर आएँगे और वामीका गब्बी के साथ कॉमेडी फिल्म दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंग में भी दिखेंगे।  

संबंधित समाचार