IND vs ENG: इंग्लैंड ने जीता टॉस, लीड्स टेस्ट में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी दोनों टीम, जानें क्या है वजह?
लीड्सः लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल पांच मैच खेले जाएंगे। आज दोनों टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर खेलने से पहले अपनी बांह पर काली पट्टी बंधी। भारत और इंग्लैंड टीम के प्लेयर्स ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए यह किया। टीम ने पहले दिन के खेल में काली पट्टी बांधकर खेलने का फैसला लिया है।
https://twitter.com/BCCI/status/1936005097282318722
इंग्लैंड के टॉस के बाद स्टोक्स ने कहा कि हेडिंग्ली में क्रिकेट के लिए अच्छी विकेट होती है, उनकी टीम इस टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी करते, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पहले सत्र के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो जाएगी। गिल ने कहा कि उनकी टीम भी पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे और करुण नायर एकादश में शामिल हैं। शार्दुल ठाकुर चौथे तेज गेंदबाजी एकादश में है।
https://twitter.com/englandcricket/status/1936004128695521744
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को इस प्रारूप में भारत का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपनी कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं। लीड्स टेस्ट में गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि नंबर-3 पर साई सुदर्शन को मौका मिला है, जो टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा, करुण नायर की भी लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट प्लेइंग 11 में वापसी हुई है।
India Playing 11- यशस्वी जायसवाल, के एल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।
England Playing 11- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जॉश टंग और शोएब बशीर।
यह भी पढ़ेः विराट और रोहित के टेस्ट से बाहर होते ही हेडन और स्मिथ ने भारतीय टीम को लेकर कह ही ये बड़ी बात...
