बाराबंकी में अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, दो घायल
अमृत विचार, बाराबंकी : बाराबंकी में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों में एक का हाल ही में विवाह हुआ था, वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई। एक अन्य मृतक का शव रेल पटरी पर पड़ा मिला।
पहला हादसा : - रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के कोटवा सड़क पर गुरुवार देर रात एक चार पहिया वाहन ने पीछे से बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 22 वर्षीय सूरज पुत्र रामराज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूरज की शादी इसी 6 मई को हुई थी। दूसरा बाइक सवार रामनेवाज (35) जिला अस्पताल में भर्ती है।
दूसरा हादसा :- रामनगर थाना क्षेत्र के सुढ़ियामऊ मार्ग पर गत 11 जून की रात एक बाइक सवार की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। मृतक बालेश्वर राजपूत (50) पुत्र स्व. लल्ला निवासी भिटौरा निजी गिट्टी डंपर चलाता था और ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल बालेश्वर की मौत इलाज के दौरान दूसरे दिन देर रात हिंद अस्पताल में हो गई।
तीसरा हादसा :- देवा कस्बा स्थित काशीराम कॉलोनी के पास शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक नगर विकास विभाग की बस से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जैदपुर थाना क्षेत्र अहमदपुर गांव निवासी सलमान (21) और जीशान (20) बाइक से देवा की ओर जा रहे थे। मोड़ पर मुड़ रही बस से उनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें सीएचसी देवा और फिर जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
रेल पटरी पर मिला शव
फहेपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुड़ौली के रहने वाले मोहम्मद कलीम इदरीसी (21) पुत्र मकबूल हुसैन का शव गुरुवार की शाम गांव के करीब रेल पटरी पर पड़ा मिला। हैदराबाद की एक कंपनी में वाहन चालक का काम करने वाला कलीम हाल ही में बकरीद के मौके पर घर लौटा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की शाम पांच बजे तक कलीम घर पर ही था, करीब दो घंटे बाद परिजनों को शव रेल पटरी पर पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन को नई जिम्मेदारी : एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने किया बदलाव
