पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन को नई जिम्मेदारी : एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने किया बदलाव
बाराबंकी, अमृत विचार : बाराबंकी का पुलिस मुखिया बनने के करीब दो माह बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बड़ा फेरबदल किया है। इसकी चपेट में लंबे समय से कोतवाली में जमे और चर्चा का विषय बने थानेदार भी आए हैं। यह अलग बात है कि इनमें कुछ ने पुलिस लाइन का रास्ता देखा तो कुछ कोतवाली छोड़ कोतवाली ही गए।
फतेहपुर कोतवाल के रूप में लंबे समय से जमे धीरेन्द्र कुमार सिंह को यहां से हटाकर थाना सतरिख प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इनकी जगह शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर अब प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर होंगे। न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल को हैदरगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं यहां पर तैनात निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी को पुलिस लाइन भेज दिया गया। इसी तरह लंबे समय से जमे सतरिख थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमर कुमार चौरसिया को थाना सफदरगंज भेजा गया।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी अभय कुमार मौर्य अब लोनीकटरा थाना प्रभारी होंगे। अपराध शाखा में तैनात उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद शुक्ल को थाना जहांगीराबाद प्रभारी बनाकर भेजा गया है। सफदरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह को यहां से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया। हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को यहां से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। इसी प्रकार लंबे समय से लोनीकटरा थानाध्यक्ष बने दौमित्र सेन रावत को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया।
एक दर्जन से अधिक एसआई बदले
इसी क्रम में निरीक्षक अमित प्रताप सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा व एसआई राजेश कुमार तिवारी को पुलिस लाइन्स से न्यायालय सुरक्षा, एसआई संजय कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी कस्बा थाना फतेहपुर से चौकी प्रभारी सैदनपुर थाना सफदरगंज, एसआई हरि प्रसाद उपाध्याय को चौकी प्रभारी कस्बा दरियाबाद से फतेहपुर कस्बा चौकी प्रभारी कोतवाली फतेहपुर, एसआई बृजभान सिंह चन्देल को चौकी प्रभारी सैंदर थाना घुंघटेर से चौकी प्रभारी हथौंधा थाना रामसनेहीघाट, एसआई बिशुन कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी हथौंधा थाना रामसनेहीघाट से चौकी प्रभारी सैंदर थाना घुंघटेर, एसआई कालिका प्रसाद को चौकी प्रभारी भगौली थाना बड्डूपुर से प्रभारी लाकप न्यायालय, अभियोजन कार्यालय, एसआई विनय कुमार को चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर थाना मसौली से चौकी प्रभारी भगौली थाना बड्डूपुर, एसआई विजय कुमार गुप्ता को पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर, एसआई गोविन्द अवस्थी को एसएसआई थाना रामसनेहीघाट से चौकी प्रभारी कस्बा व थाना दरियाबाद, एसआई राजकुमार पटेल को पुलिस लाइन्स से एसएसआई थाना रामसनेहीघाट, महिला एसआई चन्दा यादव को चौकी प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली नगर से थाना देवा, एसआई रंजीत सिंह को पुलिस लाइन्स से थाना कोतवाली नगर, एसआई शशांक पाण्डेय को प्रभारी मण्डी थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।
क्राइम मीटिंग के बाद तय हुई कार्रवाई
तीन दिन पहले ही एसपी ने क्राइम मीटिंग ली थी, इसके बाद तबादला एक्सप्रेस चल गई। यही नहीं लोनीकटरा थाना प्रभारी, हैदरगढ़ कोतवाल, यहीं तैनात अतिरिक्त निरीक्षक को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाने के साथ ही सफदरगंज थाना को शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी बना दिया गया। माना जा रहा कि एसपी बनने के बाद पहली क्राइम मीटिंग में इन सभी के कार्याें की गहन समीक्षा हुई, इसके बाद एसपी ने कार्रवाई का निर्णय लिया। सूत्रों के अनुसार लापरवाही बरते जाने पर यह एक्शन लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत : हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग, मृतक के परिवार ने लगाया जाम..जानिए पूरा मामला
