बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाई विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों की पेंशन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए विधवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए पेंशन में वृद्धि की है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत अब लाभार्थियों को हर महीने 1100 रुपये की राशि दी की जाएगी, जो की इससे पहले 400 रुपये थी। सीएम नीतीश कुमार ने आज अपने इस निर्णय की घोषणा की है।

जुलाई से लागू होगी नई पेंशन राशि

इस योजना के तहत जुलाई महीने से सभी लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन के साथ ही राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह राशि प्रत्येक माह की 10 तारीख तक लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा हो जाए। इस कदम से बिहार के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी राहत मिलेगी।  

बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इस संदर्भ में सरकार का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले भी नीतीश सरकार ने रोजगार, विकास और कल्याण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इनमें से कुछ प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं:

रोजगार सृजन  

1-सरकारी स्कूलों में 2,857 हेडमास्टर और प्रिंसिपल सहित कुल 3,921 नए पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए स्वीकृति दी गई है। 
 
2-स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए 20 हजार से अधिक नए पद सृजित किए गए हैं।  

3-कृषि विभाग में 2,590 क्लर्क ग्रेड के पद और बिहार कर्मचारी चयन आयोग में 35 डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को मंजूरी मिली है। कुल मिलाकर 27,000 से अधिक पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

उद्योग विकास  

1-बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत गरीब परिवारों को छोटे उद्योग शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिसका लक्ष्य बेरोजगारी कम करना है।  

2-गया में एक औद्योगिक केंद्र और भागलपुर के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का बिजली संयंत्र स्थापित करने की योजना है।

कृषि और किसान कल्याण  

1-चौथे कृषि रोड मैप के तहत किसानों को उनके उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने हेतु कृषि विपणन निदेशालय की स्थापना की गई है।  

2-"हर खेत तक सिंचाई" के लक्ष्य के तहत मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना और बीज वितरण के लिए तीव्र बीज विस्तार योजना संचालित की जा रही है।  

3-"पहले आओ, पहले पाओ" योजना के तहत सब्जी उत्पादन के लिए किसानों को 80% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर) और विकास  

1-पटना-पूर्णिया, बक्सर-भागलपुर और बोधगया-दरभंगा के लिए नए एक्सप्रेसवे निर्माण को मंजूरी दी गई है।  

2-पूर्णिया हवाई अड्डे से उड़ानें शीघ्र शुरू होंगी, साथ ही राजगीर और रक्सौल में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की योजना है।
वाल्मीकिनगर, मुंगेर और सहरसा में छोटे विमानों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी।  

3-औरंगाबाद के जम्होर और पूर्वी चंपारण के मधुबन को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा, पटना में तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण को भी स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ेः Sonia Gandhi On Iran-Israel War: ‘ईरान भारत का पुराना सहयोगी, वहीं इजरायल...’, मिडिल ईस्ट में छिड़ी जंग पर सोनिया गांधी का सामने आया रिएक्शन

संबंधित समाचार