अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक्शन में DGCA, Air India के 3 अधिकारियों को हटाने के दिए निर्देश, 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया में क्रू रोस्टरिंग और शेड्यूलिंग में हुई गंभीर अनियमितताओं के चलते सख्त रुख अपनाया है। DGCA ने एयर इंडिया को तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनकी सभी ऑपरेशनल जिम्मेदारियों से मुक्त करने का निर्देश जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक, ये अधिकारी परिचालन में हुई चूकों के लिए जिम्मेदार पाए गए हैं और अब इन्हें क्रू प्रबंधन से संबंधित किसी भी कार्य से अलग रखा जाएगा।
 
DGCA ने एयरलाइन को यह भी आदेश दिया है कि इन अधिकारियों के खिलाफ आंतरिक अनुशासनात्मक जांच शुरू की जाए और इसकी पूरी जानकारी 10 दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट के रूप में जमा की जाए। यह कार्रवाई उड़ान सुरक्षा, परिचालन दक्षता और जवाबदेही को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।
 
अहमदाबाद हादसे के बाद उठाया गया कदम
 
12 जून, 2025 को अहमदाबाद हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट के टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद DGCA ने यह सख्त कदम उठाया है। DGCA ने एयर इंडिया को अपनी शेड्यूलिंग प्रणाली में तत्काल सुधार करने और भविष्य में ऐसी लापरवाहियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है। DGCA ने स्पष्ट किया है कि उड़ान सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
इस भीषण हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई। टेकऑफ के दौरान विमान का संतुलन बिगड़ने के कारण यह पास के एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस टक्कर में मेडिकल कॉलेज की मेस में मौजूद कई डॉक्टरों की भी जान चली गई। इस त्रासदी ने पूरे देश और विश्व को स्तब्ध कर दिया है।
 

संबंधित समाचार