बदायूं : मुख्य बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान से 16 लाख रुपये की चोरी
सराफा व्यापारी के अनुसार 20 किग्रा चांदी, 50 ग्राम सोने के आभूषण व 50 हजार रुपये ले गए चोर
विजय नगला, अमृत विचार। चोरों ने मुख्य बाजार में सराफा व्यापारी के प्रतिष्ठान को निशाना बनाया। दुकान की छत के सहारे भीतर घुसे और 50 हजार रुपये नगद समेत 16 लाख रुपये की चोरी कर ली। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लोची नगला निवासी धर्मेंद्र वर्मा की मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर के मुख्य बाजार में गौरी ज्वैलर्स के नाम से किराए पर दुकान चलाते हैं। शुक्रवार रात वह दुकान बंद करके घर गए थे। शनिवार सुबह 7 बजे दुकान के मालिक साकिर हुसैन ने उन्हें फोन करके दुकान से चोरी की सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे। दुकान के सभी ताले टूटे पड़े थे। उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारी ने बताया कि चोर दुकान की छत के सहारे दुकान के भीतर घुसे। तिजोरी में रखे लगभग 12 लाख रुपये के 20 किग्रा चांदी के जेवर, 3.80 लाख रुपये के 50 ग्राम सोने के जेवर और 50 हजार रुपये नगद चोरी कर लिए। कुछ देर के बाद थाना मूसाझाग पुलिस भी पहुंची। मौके मुआयना करके पुलिस वापस लौट गई। व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बाजार में पहले भी चोरी हो चुकी हैं। थाना प्रभारी मान बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया था। जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं : चारपाई पर सोए किसान पर गिरा पंखा, इलाज के दौरान मौत
