कानपुर: नर्वल के खरौटी गांव में फैला वायरल बुखार, बच्चे व बुजुर्ग सभी बीमार

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 50 से अधिक लोगों की जांच कर दवा वितरण की

कानपुर: नर्वल के खरौटी गांव में फैला वायरल बुखार, बच्चे व बुजुर्ग सभी बीमार

कानपुर, अमृत विचार। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण नर्वल के खरौटी गांव में वायरल बुखार का प्रकोप इन दिनों देखा गया है, यहां पर हर दूसरे व तीसरे घर में बच्चे व बुजुर्ग बुखार से पीड़ित है। जानकारी होने पर शनिवार को गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और यहां पर 50 लोगों की जांच कर बीमार बच्चों, बुजुर्ग, महिला व पुरुषों को दवा वितरण की। साथ ही घर व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। 

नर्वल के खरौटी गांव में रहने वाले कुछ लोगों में वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द व सिर में दर्द की समस्या बीते कुछ दिन से तेजी से बड़ी है। इस वजह से कुछ लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल पहुंचे और जानकारी दी। एक ही गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की जानकारी पर सीएचसी प्रभारी डॉ. अजीत कुमार ने बिना देरी किए स्थिति को भांपा और शनिवार को गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। 

सीएचसी के डॉ. राम मिलन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमार 50 ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। संबंधित बीमार लोगों को दवा उपलब्ध कराई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अजीत कुमार के मुताबिक स्वास्थ्य टीम ने मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के साथ ही बीमारी से बचाव की सलाह दी। क्योंकि मौसम में बदलाव की वजह से लोगों में यह समस्या होती है। 

इसके अलावा इस मौसम में मच्छरों से बचाव काफी जरूरी है, जिसके लिए मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करने, गर्म पानी पीने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, फुल कपड़े पहनने और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह ग्रामीणों को दी गई है। वहीं, किसी भी प्रकार समस्या होने पर तत्काल सीएचसी में संपर्क कर इलाज कराने को कहा गया है।

ताजा समाचार

यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी 
विषमुक्त अन्न, दूध, फल-सब्जियां उपलब्ध कराएगी सरकार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव अभियान चलाने की तैयारी
बटेश्वर गांव का होगा विकास, देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में ख़र्च होंगे 27 करोड़ 
कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता भूपेश बघेल के साथ है: प्रियंका गांधी