रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: बालामऊ-रायबरेली पैसेंजर समेत कई ट्रेनें निरस्त, 25 जून को कानपुर नहीं आएगी स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस

कानपुर, अमृत विचार। ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक के कारण रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त करने, कुछ ट्रेनों का रूट बदलने एवं कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने की घोषणा की है। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने दी है।
ये गाड़ियां 23 जून से 25 जून तक रद्द
- गाड़ी संख्या 54335 बालामऊ-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54336 कानपुर सेंट्रल से बालामऊ पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54153 रायबरेली से कानपुर सेंट्रल पैसेंजर
- गाड़ी संख्या 54154 कानपुर सेंट्रल से रायबरेली पैसेंजर
इन गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण
- गाड़ी संख्या 12179 लखनऊ से आगरा इंटरसिटी 25 जून को कानपुर सेंट्रल से चलेगी
- गाड़ी संख्या 12180 लखनऊ से आगरा इंटरसिटी 25 जून को सेंट्रल स्टेशन से चलेगी
इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित
- 12004 नई दिल्ली लखनऊ स्वर्णशताब्दी 25 जून को गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए लखनऊ जाएगी।
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 जून को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी के बजाय कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या, मनकापुर गोंडा होते हुए चलेगी।
- 12173 लोकमान्य टर्मिनल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 24 जून को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी के बजाए कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जाएगी।
ये गाड़ियां लेट संचालित होंगी
- 64212 कानपुर से लखनऊ के लिए 25 जून को 7 घंटे देरी से चलेगी।
- 12469 कानपुर से जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 जून को 4 घंटे देरी से चलेगी।
- 14124 कानपुर से प्रतागढ़ इंटरसिटी 23 से 25 जून तक 45 मिनट लेट चलेगी।
- 22445 कानपुर सेंट्रल से अमृतसर सुपरफास्ट 23 जून को 30 मिनट देरी से चलेगी।