हरदोई: पिता-पुत्र की एक साथ उठी अर्थी तो रोया पूरा गांव, बेटे की मौत की खबर सुन बाप ने भी तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। खेत में कुएं के पास लेटा हुआ युवक अचानक उसमें गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई, उधर इस खबर को सुनते ही बीमार पिता को ऐसा सदमा पहुंचा कि उसने भी चारपाई पर पड़े-पड़े दम तोड़ दिया, इस तरह का दर्दनाक वाक्या पिहानी कोतवाली के टण्डौना गांव में होना बताया गया है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की और पंचनामा कर शव युवक के घर वालों को सौंप दिया। बताया गया है कि पिहानी के टण्डौना गांव निवासी 25 वर्षीय शोभित सिंह पुत्र यदुवीर सिंह शनिवार की रात अपने खेत पर कुएं के किनारे लेटा हुआ था, उसी बीच अचानक वह उसी कुएं में गिर पड़ा। इसका पता होते ही गांव वालों में हड़कंप मच गया। 

सूचना पाते ही एसएचओ पिहानी विद्यासागर पाल अपनी टीम व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे, शव को कुएं से बाहर निकाल कर पंचनामा किया जा रहा था, उसी बीच शोभित के बीमार पिता ने बेटे की मौत की खबर सुनी, वह इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर सका और चारपाई पर पड़े-पड़े उसने भी दम तोड़ दिया। 

जैसा कि बताते है कि यदुवीर सिंह काफी दिनों से बीमार था, जांच से उसे कैंसर होने की बात पता चली थी। एक साथ पिता-पुत्र की मौत होने की खबर सुन कर वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पंचनामे के दौरान पंचों ने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने के लिए कहा, जिसके चलते पंचनामा कर शोभित का शव उसके घर वालों को सौंप दिया गया। 

घर से एक साथ निकली पिता-पुत्र की अर्थी

बेटे के कांधे पर पिता और पिता के कांधे पर बेटे की अर्थी तो देखी होगी, लेकिन बड़ा दर्दनाक लम्हा होता है, जब दोनों की अर्थी एक साथ निकलते हुए देखने को मिले, पिहानी के टण्डौना में ऐसा ही हुआ ,बेटे यदुवीर के उसके बेटे शोभित की अर्थी को एक साथ निकलते देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा फट गया। हर किसी की आंखो नम थीं, वहां घर वालों के चीखने की आवाज़ के सिवा कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा था।

संबंधित समाचार