बाराबंकी: बारिश की मुराद पूरी, किसानों को मिली बड़ी राहत
धूप बारिश के तालमेल ने मजा किया किरकिरा
बाराबंकी, अमृत विचार। कई दिन का टोटा दूर करते हुए रविवार की सुबह बादल बरस ही गए हालांकि धूप बारिश के तालमेल ने बारिश रुकने के बाद मजा किरकिरा कर दिया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक लोग पूरे दिन पसीने से नहाते रहे। हालांकि बारिश का एक फायदा यह हुआ कि धान की फसल की तैयारी कर रहे किसानों को खेत तैयार मिल जाएंगे।
मानसून के सक्रिय होने के बाद भी बारिश न होने से आमजन के चेहरे मायूसी से लटके हुए थे, आसमान पर सफर करते बादलों ने हाजिरी जमकर दर्ज कराई पर एक बूंद बरसे नहीं। इससे गर्मी के तेवर बराबर बने रहे। भीषण गर्मी का माहौल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना ही हुआ था कि रविवार की सुबह उनकी शिकायत दूर हो गई।
रुक रुक कर ही सही पर बादलों ने बारिश शुरू कर दी, इसी बीच धूप छांव का खेल भी चलता रहा। करीब आधे घंटे के बाद बारिश थमी तो तेज धूप का धरती पर कब्जा हो गया। हवा के कुछ थम जाने से ऐसा मौसम बना कि लोग बेहाल हो गए, पसीने से नहा गए। इस बदलाव के बाद लोग बारिश को कोसते दिखाई दिए।
इस फेरबदल के बीच पारा 35 डिग्री के आस पा रहा, दोपहर बाद चली हवाओं ने थोड़ी राहत प्रदान की। रविवार को हुई बारिश का सबसे बड़ा फायदा किसानों को हुआ, धान की तैयारी कर रहे किसानों को खेत में अपेक्षित नमी मिल जाएगी। जिससे उन्हे पानी मिलने के सहारे नहीं रहना होगा। किसान विक्रांत सैनी ने बताया कि यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद है।
