नोएडा के आयुर्विज्ञान संस्थान समेत 13 ऑटोनॉमस मेडिकल कॉलेजों को मिली आर्थिक संजीवनी, करोड़ों का केन्द्रांश बजट जारी
लखनऊ, अमृत विचार। नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकीय उपकरण व अन्य संसाधन जुटाने के लिए आठ करोड़ 54 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं 13 स्वशासी मेडिकल कालेजों को में निर्माण कार्य पूरे करने के लिए 20 करोड़ 13 लाख रूपए केन्द्रांश बजट जारी किया गया है।
राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले होने हैं, कॉलेजों ने सीटों की मान्यता के लिए आवेदन भी किया है, मगर मानक पूरे न होने की वजह से नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा मान्यता नहीं दी गयी है। उक्त क्रम में ही कॉलेजों में संसाधन जुटाने की प्रक्रिया जारी है। केन्द्रीय बजट पाने वाले मेडिकल कॉलेजों में बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खरी, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात, कौशांबी और सोनभद्र शामिल हैं।
प्रयागराज और भदोही के सीएचसी में नए सिरे से होगा विधुतीकरण कार्य
प्रयागराज के 13 और भदोही के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) में नए सिरे से विधुतीकरण कार्य होंगे। पुराने जर्जर बिजली के तारों को बदलकर नए सिरे से विधुतीकरण कराने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके लिए राज्य सरकार ने 80 लाख 50 हजार रूपए भी दिए हैं।
यह भी पढ़ेः MNC की हरी झंडी न मिलने से लटकी नीट यूजी की काउंसलिंग डेट, जानें क्या है वजह
