Bareilly: रात में चढ़ा पारा तो उमस ने सताया...आज बारिश के आसार
बरेली, अमृत विचार। जिले में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। रात और दिन में तापमान अधिक रहने से लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो गए।
रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान एक सप्ताह बाद 29 डिग्री के पार गया है। वहीं नमी का स्तर 95 फीसदी दर्ज किया गया है
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार के मुताबिक निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने से रुहेलखंड क्षेत्र में अगले 24 घंटे में मानसून की दस्तक हो सकती है। दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने से तीन-चार दिनों तक मेघ गर्जन, वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। वहीं रविवार को उच्च वायुदाब का क्षेत्र बनने से दिनभर तेज धूप रही पर बादल मंडराने से तापमान लुढ़का।
