रामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मृत मिली बुजुर्ग महिला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्धा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नादरबाग की मढैया निवासी रामकली उम्र 60 सोमवार को कमरे में मृत पाई गई। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। मृतका की बेटी कमला को पुलिस ने जानकारी दी है।वह भी रामपुर के लिए रवाना हो गई है।

पैसे मांगने गए किसान को पीटा
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव मोतीपुरा निवासी  राजेंद्र का कहना है कि मैने खेत में खड़े  पेड़ों को ठेकेदार जसवंत को 90 हजार रुपये में बेच दिए थे। जब मैं अपने खेत पर पैसे लेने गया, तो पेड़ काटने को लेकर ठेकेदार से कहासुनी हो गई थी। उसके बाद ठेकेदार ने उसको पीटकर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार