मुरादाबाद : पति ने पत्नी को दोस्त के साथ होटल में पकड़ा, चकमा देकर हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महिला का पति के दोस्त के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। रविवार की शाम प्रेमी महिला को लेकर पाकबड़ा स्थित होटल में पहुंच गया। पति ने पत्नी को दोस्त के संग बाइक पर जाते देखा तो पीछा किया। प्रेमी महिला को लेकर होटल के कमरे में पहुंच गया। महिला का पति दोनों के बाहर निकलने का होटल में बैठकर इंतजार करने लगा। महिला ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने पति खड़ा था। यह देख महिला का प्रेमी कमरे की खिड़की से बराबर के मकान की छत पर कूदकर भाग गया। जबकि पत्नी को पकड़ लिया। जमकर हंगामा होने लगा। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह हंगामा शांत कराया। इसी बीच पति को चकमा देकर पत्नी भी फरार हो गई।

थाना मैनाठेर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की हाल ही में शादी हुई है। व्यक्ति का गांव ही एक युवक दोस्त है जो अक्सर उसके घर आता जाता है। घर पर आने जाने से व्यक्ति की पत्नी से युवक की नजदीकी बढ़नी शुरू हो गई और कुछ ही दिन में प्रेम प्रसंग हो गया। रविवार की शाम महिला पति से खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन पत्नी के निकलते ही पति भी बाइक लेकर कही जाने के लिए चल दिया। जैसे ही वह गांव से निकला तो पत्नी को अपने दोस्त के संग बाइक पर जाते हुए देख लिया। इसके बाद उसने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। युवक पाकबड़ा क्षेत्र के हाशमपुर गोपाल गांव में स्थित होटल में लेकर महिला को पहुंच गया। महिला का पति भी पीछा करते हुए कुछ लोगों को लेकर होटल में पहुंच गया। दोस्त की बाइक होटल में देख युवक बिफर गया। उसके बाद होटल के रजिस्टर में एंट्री देखी तो दोस्त और पत्नी की आइडी लगी हुई थी। युवक ने होटल स्टॉफ से रूम खोलने के लिए बोला। स्टाफ ने मना कर दिया कि जब कमरे से निकले तब पकड़ लेना। गुस्साए युवक ने वहां पहुंचकर साथियों के साथ जमकर हंगामा करने लगा। हंगामा होता देख लोगों की भारी संख्या जुट गई।

हंगामे की सूचना पर डायल 112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की भनक लगते ही महिला का प्रेमी कमरे के दरवाजे से पड़ोस में बने मकान की छत पर कूदकर फरार हो गया। उधर, जैसे ही महिला ने कमरे का दरवाजा खोला तो सामने पति को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पति ने पकड़ लिया। पुलिस महिला के पति से बात कर रही थी, इसी बीच मौका पाकर महिला भी फरार हो गई। पुलिस को मामले का शिकायती पत्र दिया गया है। महिला के प्रेमी की बाइक होटल में ही खड़ी रह गई। बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: शादी का झांसा देकर निजी अस्पताल की नर्स से रेप...प्रेमी समेत तीन पर FIR

संबंधित समाचार