Meerut: कपड़े की दुकान से थैले चुराते दिखे TSI, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, SSP ने किया लाइनहाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मेरठ, अमृत विचार। यूपी के मेरठ जिले में यातायात पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई। एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है। इस पुलिसकर्मी ने एक गारमेंट्स की दुकान से चार थैले चुरा लिए। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने आरोपी टीएसआई सुमित वशिष्ठ को तत्काल लाइनहाजिर कर दिया।

यह घटना भगत सिंह मार्केट में स्थित सिंघल गारमेंट्स नामक दुकान पर हुई, जिसका संचालन सीताराम करते हैं। सीताराम ने बताया कि 10 जून को टीएसआई सुमित उनकी दुकान पर आए और कुछ देर रुकने के बाद काउंटर पर रखे चार थैलों को लेकर चले गए। दुकानदार ने इस चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमित वशिष्ठ को लाइनहाजिर कर दिया और मामले की जांच के आदेश दिए।

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में सुमित ने दावा किया कि वह दुकान के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए गए थे। उनका कहना था कि दुकान मालिक का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने थैले उठाए। हालांकि, इस मामले की गहन जांच के लिए एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।

ग्राहकों को धमकाने लगा आरोपी दरोगा

जानकारी के अनुसार, जब दुकान संचालक ने सुमित से चोरी की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज दिखाए जाने पर वह बैकफुट पर आ गया। उसने दुकान मालिक से बदला लेने की ठान ली और उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहकों को धमकाते हुए चालान काटना शुरू कर दिया।  

दुकान के पास ही तैनात था सुमित

चोरी की बात को सिंघल गार्मेंट्स के मालिक सीताराम ने उजागर नहीं किया था, क्योंकि सुमित की ड्यूटी दुकान के नजदीक हापुड़ अड्डे पर थी। लेकिन जब सुमित ने ग्राहकों को धमकाकर मनमाने चालान काटने शुरू किए तो ग्राहकों ने शिकायत की, जिससे दुकान के व्यापार पर भी बुरा असर पड़ने लगा।

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ेः लखनऊः CM आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, खुद पर छिड़का पेट्रोल, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित समाचार