Plane accident: विमान हादसे में जान गवांने वाले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि
कानपुर, अमृत विचार। 23 जून 1985 को एयर इंडिया फ्लाइट 182 जिसका नाम ‘कनिष्क विमान था) मोंट्रियल से लंदन की ओर जा रही थी और अटलांटिक महासागर के ऊपर विस्फोट की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई जिसमें 329 यात्रियों की जान चली गई थी। सिख वेलफेयर सोसायटी ने विमान हादसे में मृत यात्रियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस घटना के 40 वीं वर्षगांठ पर स्मरण दिवस के रूप में मनाया गया।
सोमवार को सोसायटी द्वारा गुमटी नंबर 5 में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें संस्था के प्रदेश अध्यक्ष गरुविंदर सिंह छाबड़ा विक्की ने कहा कि विमान में एक सूटकेस में बम छिपा हुआ था जिसे वैंकूवर से विमान में लोड किया गया था। मृतकों में अधिकांश यात्री कनाडाई और भारतीय मूल के थे।
हादसे की जांच में सिख अलगवादियों, विशेषकर कनाडा स्थित बब्बर खालसा समूह की साजिश सामने आई थी जो ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार के खिलाफ प्रतिक्रिया थी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर मनप्रीत सिंह भट्टी, चरणजीत सिंह नामी, रिंपी बिंद्रा, जसबीर जुनेजा, गगन सोनी, कैप्टन भाटिया, रविंद्र सिंह ,सोनू छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कानपुर : बाढ़ से बचाव का तरीका बताने को सरसैया घाट पर आपदा का मॉकड्रिल
