कानपुर : बाढ़ से बचाव का तरीका बताने को सरसैया घाट पर आपदा का मॉकड्रिल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

राहत आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में मॉकड्रिल के दिए निर्देश, गंगा में डूबते को बचाने, शरणालय तक ले जाने का सीन होगा

कानपुर, अमृत विचार : 26 जून को सरसैया घाट सिविल लाइन में मॉकड्रिल करके लोगों को ये बताया जाएगा कि कोई गंगा में डूब रहा है तो उसको कैसे बचाएं, पीड़ितों को शरणार्थी कैंप तक कैसे ले जाएं। राहत आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये आदेश जारी किए हैं । 

अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि उ०प्र० राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं राहत आयुक्त द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा यह निर्देशित किया गया है, कि जनपद की दोनों तहसीलों में बाढ़ से सम्बन्धित मॉकड्रिल का आयोजन 26 जून 2025 को प्रातः 09 बजे होगा जिसमें सिविल डिफेन्स, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र से 25-25 सदस्यों को मॉकड्रिल स्थल पर बुलाकर उन्हे भी इस मॉकड्रिल में सम्मिलित किया जाएगा।  

बाढ़ पीड़ितों को कैसे दें राहत 
  • गंगा नदी में डूबते हुये व्यक्तियों को बचाने के गुर सिखाएंगे
  • ग्राम कटरी शंकरपुर संराय में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने पर पीड़ितों को शरणालय तक कैसे ले जाएं।
  •  शिविर में पीड़ितों को कैसे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
मुख्यालय में कंट्रोलरुम बनाया 

सदर तहसील में कलेक्ट्रेट नई बिल्डिंग, कानपुर नगर में जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जहां रामानुज, सहायक प्रभारी अधिकारी (दै०आ०) मो० नं0-9454416404 की ड्यूटी लगायी गयी है एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर- 0512 2985077 एवं टोलफ्री हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर मिली सूचना के आधार पर व्यवस्थाएं की जाएंगी।

मॉकड्रिल स्थल पर राजस्व टीम, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी स्तर के चिकित्सक, लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता, अग्निशमन विभाग की टीम, विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता, उपलब्धता के आधार पर एस०डी०आर०एफ० अथवा फ्लड पी०ए०सी० की टीम एवं स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाएं एवं विद्यालयों के बडे बच्चों को मॉकड्रिल स्थल पर रहकर उपरोक्त परिस्थितियों के अनुसार कार्यवाही करनी है।

यह भी पढ़ें:- फर्जी नियुक्ति पत्र के सहारे पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा जालसाज गिरफ्तार : दस्तावेजों के सत्यापन में खुला राज

संबंधित समाचार