UP News: पहले चोटी काटी, फिर सिर मुड़वाया... गैर-ब्राह्मण होने पर भगवताचार्य के साथ इटावा वासियों की शर्मनाक हरकत, अखिलेश यादव ने दी थी ये चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इटावाः महेवा क्षेत्र के दांदरपुर गांव से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। शनिवार रात को ग्रामीणों ने भगवताचार्य मुकट मणी (मुक्त सिंह) और उनके सहयोगियों को ब्राह्मण न होने की जानकारी मिलने पर पीटा। ग्रामीणों ने भगवताचार्य का सिर मुड़वाया, चोटी काटी, नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई और उनके पैर छुआए। उनकी बाइक की हवा निकालकर दोबारा पंप से हवा भरवाई गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।

शनिवार को दांदरपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हुआ था, जिसमें भगवताचार्य मुकट मणी (मुक्त सिंह), निवासी सिविल लाइन थाना क्षेत्र, को व्यास के रूप में बुलाया गया था। उनके साथ संत सिंह यादव (कानपुर देहात) और श्याम सिंह कठेरिया (अछल्दा) भी आए थे।

1 (11)

25 हजार रुपये, चेन और अंगूठी लूटने का आरोप

सुबह कलश यात्रा के बाद देर शाम कथा समाप्त हुई। इस दौरान गांव में भगवताचार्य के ब्राह्मण न होने की चर्चा शुरू हुई, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इसके बाद तीनों के साथ बर्बरता की गई। मुकट मणी ने आरोप लगाया कि उनसे 25 हजार रुपये, एक चेन और अंगूठी लूट ली गई।

सपा सांसद और नेताओं के साथ एसएसपी से मिले

सोमवार को पीड़ित मुकट मणी सपा सांसद जितेंद्र दोहरे, भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम और सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य के साथ एसएसपी से मिले। एसएसपी के आदेश पर अतुल डीलर, पप्पू बाबा सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

चोटी काटने वाले गिरफ्तार

पुलिस ने निक्की अवस्थी (30), उत्तम अवस्थी (18), आशीष तिवारी (21) और प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे (24), निवासी दांदरपुर, को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

भगवताचार्य के पास दो आधार कार्ड, नाम और पता अलग

पीड़ित भगवताचार्य के पास दो अलग-अलग आधार कार्ड मिले। एक आधार कार्ड पर नाम मुकट मणी अग्निहोत्री और पता ब्लॉक चौराहा, महेवा रोड, अछल्दा, औरैया लिखा है। दूसरे आधार कार्ड पर नाम मुक्त सिंह और पता नग्ला मोतीराम, निवाड़ीकलां, कुशगंवा अहिरन, इटावा लिखा है। पुलिस जांच में उनका असली पता सिविल लाइंस, जवाहरपुर निकला, जो किसी भी आधार कार्ड में नहीं है। दोनों आधार कार्ड पर एक ही नंबर है। भगवताचार्य ने दावा किया कि ग्रामीणों ने उनका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पुलिस को सौंपा, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि पूछताछ में भगवताचार्य ने ही ये आधार कार्ड दिए। ग्रामीणों ने बताया कि भगवताचार्य अपने आपको मथुरा-वृंदावन का और ब्राह्मण बताता था, लेकिन कथा के दौरान उनके गांव के एक व्यक्ति ने उनकी यादव जाति की जानकारी दी।

1 (12)

अखिलेश यादव का बयान: तीन दिन में कार्रवाई न हुई तो आंदोलन

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि इटावा के बकेवर क्षेत्र के दांदरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक और उनके सहायकों की जाति पूछी गई। पीडीए की एक जाति बताने पर कुछ वर्चस्ववादी लोगों ने उनके साथ अभद्रता की और बाल कटवाए। उन्होंने कहा कि संविधान जातिगत भेदभाव की इजाजत नहीं देता। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, वरना तीन दिन में कड़ी कार्रवाई न होने पर आंदोलन किया जाएगा। पीडीए का सम्मान सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, 24 जून से पूरे राज्य में मानसून लेगा रफ्तार

संबंधित समाचार