उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट, 24 जून से पूरे राज्य में मानसून लेगा रफ्तार
लखनऊः उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम ने पलटी मारी और जोरदार बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, और मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, बरेली सहित 19 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, राज्य के 52 जिलों में आंधी, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश
मुरादाबाद, रामपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और इनके आसपास के क्षेत्र।
इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा
प्रदेश के 52 जिलों में गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इनमें प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, झांसी, वाराणसी, मेरठ, आगरा, अयोध्या, बहराइच, गोरखपुर जैसे जिले शामिल हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 25 जून तक से पूरे उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो जाएगा। नेपाल और उत्तराखंड से लगे तराई क्षेत्रों में विशेष रूप से भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई हिस्सों में अगले 3-4 दिनों तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
बारिश और धूप-छांव की बीच रही उमस भरी गर्मी
लखनऊ में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे । ठंडी हवाएं चल रही हैं। कई इलाकों में बारिश हुई। दिन में कई बार बारिश के साथ धूप-छांव की स्थिति बनी रही। बारिश से जहां लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ इलाकों में धूप के चलते उमसभरी गर्मी भी रही। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री रहा यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के चलते अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है। 24 और 25 जून को अच्छी बारिश के आसार हैं। इसके बाद बारिश का दौर हल्का होगा। 28 जून से बादलों की गरज चमक के साथ धूप छांव की स्थिति देखने को मिलेगी।
इस दौरान उमसभरी गर्मी बढ़ेगी। इसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में बादलों के गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेः BBAU में पीजी पाठ्यक्रमों की बढ़ी आवेदन डेट, 25 जून तक कर सकते हैं अप्लाई
