BBAU में पीजी पाठ्यक्रमों की बढ़ी आवेदन डेट, 25 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने फिर से आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थियों को 25 जून तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने का आखिरी मौका दिया गया है। जबकि विलंब शुल्क के साथ 30 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जो विद्यार्थी किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके लिए यह अंतिम अवसर है। 25 जून के बाद भी आवेदन किए जा सकेंगे, लेकिन 26 जून से 30 जून तक विलंब शुल्क रुपया 1 हजार के साथ ही पंजीकरण किया जा सकेगा। 

पंजीकरण शुल्क श्रेणीवार निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए रुपया 500 व एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए रुपया 300 निर्धारित किया गया है। सभी वर्गों के लिए विलंब शुल्क रुपया 1000 निर्धारित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे समय रहते 25 जून तक आवेदन करके इस आखिरी मौके का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पंजीकरण प्रक्रिया संबंधी समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bbau.ac.in/ से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी पढ़ेः "जो लोग इतिहास से वाकिफ हैं... ईरान कभी हार मानने वाला देश नहीं...," सीजफायर के दावों के बीच खामेनेई ने दिया बड़ा बयान

संबंधित समाचार