"जो लोग इतिहास से वाकिफ हैं... ईरान कभी हार मानने वाला देश नहीं...," सीजफायर के दावों के बीच खामेनेई ने दिया बड़ा बयान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

ईरान और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध अब एक नए पड़ाव पर पहुंच चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी, लेकिन ईरान ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "जो लोग ईरानी जनता और उसके इतिहास को जानते हैं, वे समझते हैं कि ईरान कभी आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं रहा।"
 
ईरान युद्धविराम के मूड में नहीं! खामनेई ने यह बात सोशल मीडिया मंच एक्स पर कही। उनके इस बयान से स्पष्ट है कि ईरान फिलहाल युद्धविराम के लिए तैयार नहीं है और वह इजरायल पर अपने हमले जारी रखेगा।
 
ट्रंप का युद्धविराम को लेकर दावा इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि मध्य पूर्व में 12 घंटे के लिए युद्धविराम लागू हो गया है, जिसके बाद युद्ध समाप्त माना जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की थी।
 
 
ट्रंप का कहना: ईरान और इजरायल सहमत ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि ईरान और इजरायल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। उनके अनुसार, अगले 6 घंटों में दोनों देश अपने सैन्य अभियान पूरे कर लेंगे, जिसके बाद 12 घंटे का युद्धविराम शुरू होगा।
 
"युद्ध कई सालों तक चल सकता था" - ट्रंप ट्रंप के मुताबिक, पहले ईरान 12 घंटे का युद्धविराम लागू करेगा, इसके बाद इजरायल भी अगले 12 घंटों में इसमें शामिल होगा। 24 घंटे पूरे होने पर 12 दिनों का युद्ध आधिकारिक रूप से समाप्त माना जाएगा। ट्रंप ने इस युद्धविराम के लिए ईरान, इजरायल और पूरी दुनिया को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि यह युद्ध कई वर्षों तक चल सकता था, जिससे मध्य पूर्व को भारी नुकसान उठाना पड़ता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
 

संबंधित समाचार