UP NEWS: शिक्षकों के जून माह के वेतन पर संकट, आईडी ट्रांसफर बनी बड़ी वजह

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ: पारस्परिक स्थानांतरण में आए परिषदीय शिक्षकों की मानव सम्पदा आईडी अभी तक स्थानांतरित नहीं हुई है। शासनादेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपसी सहमति से जोड़े बनाए थे।

उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों के ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की सूची 28 मई को जारी की गई थी। इन शिक्षकों ने पांच जून तक स्थानांतरित जिलों में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था।

जानकारों की मानें तो यदि एक-दो दिन में आईडी ट्रांसफर नहीं हुई तो जून महीने का वेतन इन्हें नहीं मिल पाएगा। मानव सम्पदा पर उपस्थिति 21 से 23 जून तक ही विद्यालय स्तर से लॉक होती है।

यह भी पढ़ेः सोनम रघुवंशी को RSS की उपज बताने वाले प्रोफेसर से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, बोले रिवकांत- हिंदुत्ववादियों के साजिश के खिलाफ....

संबंधित समाचार