सोनम रघुवंशी को RSS की उपज बताने वाले प्रोफेसर से मिले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, बोले रिवकांत- हिंदुत्ववादियों के साजिश के खिलाफ....

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन की आएएसएस पर विवादित टिप्पणी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय उनसे मिलने आवास पर गए। रविकांत ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी तश्वीर साक्षा करते हुए लिखा है कि हिंदुत्ववादियों द्वारा मेरे खिलाफ की जा रही साजिश के प्रतिरोध में कांग्रेस पार्टी मुस्तैद है। उन्होंने लिखा है कि राहुल गांधी के निर्देश पर आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी ने मेरे घर आकर मुलाकात की है।

उल्लेखनीय है कि एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने सोनम और मुस्कान जैसी लड़कियों को संघ की विचार धारा की उपज बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर किए गए अपने एक पोस्ट में पति की हत्या करने वाली मानसिकता को संघ की सोच की उपज बताया था जिसके बाद छात्रों में गुस्सा फैल गया था। इसे लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने भी कड़ी कार्रवाई करने का बयान दिया था। विद्यार्थी परिषद से जुडे छात्र लगातार रविकांत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करते रहे हैं।

यह भी पढ़ेः AKTU के छात्रों ने विकसित की नई तकनीक... अब नहर ओवलफ्लो होते ही बजेगा अलार्म, नहीं डूबेंगी फसलें

संबंधित समाचार