AKTU के छात्रों ने विकसित की नई तकनीक... अब नहर ओवलफ्लो होते ही बजेगा अलार्म, नहीं डूबेंगी फसलें
मोबाइल फोन पर आएगा चेतावनी मैसेज
लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नहरों के ओवरफ्लो होने का चेतावनी एलार्म विकसित किया है। जिसका फायदा किसानों को मिलेगा और नहरों के ओवरफ्लों से फसल बर्बाद नहीं होगी। कुलपति ने छात्रों से आह्वान किया है कि जनहितैषी नवाचारों पर और काम करें। विश्वविद्यालय में करीब तीन माह तक चले प्रशिक्षण के बाद छात्रों ने यह प्रोटोटाईप अलार्म विकसित किया है।
छात्रों ने एरा फाउंडेशन की ओर से कलाम प्रगति कार्यक्रम के तहत रोबोटिक्स और इनोवेशन और डिजाइन थिंकिंग में तीन महीने का प्रशिक्षण को प्राप्त कर बनाया है। इसके बाद छात्रों की 60 टीमों ने अपने प्रोटोटाइप मॉडल को बनाया। किसी ने तकनीकी का प्रयोग कर कैनाल ओवरफ्लो अलर्ट सिस्टम बनाया तो कोई घर में खेती करने में सहायता करने वाली डिवाइस का निर्माण किया।
अल्ट्रासॉनिक सेंसर का प्रयोग कर ऐसा सिस्टम बनाया है जो किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है। अक्सर नहरों में ओवरफ्लो होने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है। इस समस्या के समाधान के रूप में छात्रों ने कैनाल ओवर फ्लोइंग अलर्ट सिस्टम बनाया है, जो नहर के ओवर फ्लो होने के पहले ही किसानों को उनके मोबाइल पर चेतावनी दे देगा। यह सिस्टम नहरों पर लगाया जाएगा।
छत और बाल्कनी में खेती करने में सहायक होगा वेजी बडी
घर की खाली छत और बाल्कनी में खेती करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आता कि कैसे करें तो इस समस्या का समाधान भी छात्रों ने निकाला है। वेजी बडी नाम से एक ऐप और डिवाइस बनाया है। जिसकी मदद से घर में खेती करना आसान हो जाएगा। ऐप के जरिये बीज से लेकर उसके खाद पानी, बिमारियों, दवा का छिड़काव, कितनी जगह में कितना बीज होना चाहिए सबकी जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा डिवाइस मोबाइल से कनेक्ट होगी। ताकि पौधों को कितना और कब पानी, खाद की जरूरत है इसका मोबइल पर संदेश मिल जाएगा।
यह भी पढ़ेः CHC पर टोटा, जिले में संचालित 20 सीएचसी में केवल एक में ही हो रही नेत्र सर्जरी, परेशान भड़क रहे मरीज
