आठ साल बाद किया कमबैक, लेकिन फीका हुआ असर, शानदार प्रदर्शन की उम्मीद पर फेरा पानी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लीड्सः भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में हुए पहले टेस्ट मैच में करुण नायर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। करीब आठ साल बाद नायर ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की, लेकिन इस वापसी को वह यादगार नहीं बना सके। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, मगर लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे।

लीड्स टेस्ट में करुण नायर का बल्ला रहा खामोश

पहली पारी में करुण नायर बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए। बेन स्टोक्स ने उन्हें ओली पोप के हाथों कैच करवाया। दूसरी पारी में भी वह 54 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से केवल 20 रन बना सके। इस बार क्रिस वोक्स ने उन्हें आउट किया। हालांकि, यह तय है कि एक टेस्ट मैच के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें तुरंत प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाएगा। अगर नायर को टेस्ट टीम में लंबे समय तक जगह बनाए रखनी है, तो उन्हें इस सीरीज के बाकी मैचों में कुछ बड़ी पारियां खेलनी होंगी। अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नायर आगामी मैचों में बल्ले से कैसा प्रदर्शन करते हैं।

करुण नायर के नाम है टेस्ट में तिहरा शतक

करुण नायर ने 2016 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 394 रन बनाए हैं। नायर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक तिहरा शतक भी दर्ज है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था। हालांकि, इस तिहरे शतक के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके अलावा, नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने 46 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 116 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.82 की औसत से 8470 रन बनाए, जिसमें 36 अर्धशतक और 24 शतक शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत पर ICC की बड़ा एक्शन, कोड ऑफ कंडक्ट का किया था उल्लघंन, ये मिली सजा

संबंधित समाचार