IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत पर ICC की बड़ा एक्शन, कोड ऑफ कंडक्ट का किया था उल्लघंन, ये मिली सजा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हेडिंग्लेः भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में चल रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक बनाए। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के बावजूद, उन्हें ICC ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए दंडित किया। पंत ने मैच के तीसरे दिन ICC की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन किया था, इसके लिए उन्हें सजा दी गई है।

ICC ने कहा कि ऋषभ पंत ने खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के लिए बनी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया। यह नियम अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है।

पंत को क्या सजा मिली?

पंत का यह पिछले 24 महीनों में पहला उल्लंघन था, इसलिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। लेवल 1 के उल्लंघन की सजा में न्यूनतम आधिकारिक चेतावनी, अधिकतम खिलाड़ी की मैच फीस का 50% जुर्माना, या एक से दो डिमेरिट अंक शामिल हो सकते हैं। पंत के मामले में केवल एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया।

पंत ने किया क्या था?

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान, जब बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 61वें ओवर में गेंद बदलने के मुद्दे पर पंत अंपायर के साथ चर्चा में थे। अंपायर ने गेंद की जांच के बाद उसे बदलने से इनकार कर दिया, जबकि पंत चाहते थे कि इसे दोबारा जांचा जाए। अंपायर के इनकार के बाद, पंत ने गुस्से में गेंद को जमीन पर जोर से फेंक दिया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद, और चौथे अंपायर माइक बर्न्स ने पंत पर आरोप लगाया। पंत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई।

हेडिंग्ले टेस्ट का अंतिम दिन

आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट का निर्णायक दिन है। इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की जरूरत है, जबकि भारत को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए। जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन अगर भारत को आज इतिहास रचना है, तो अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।

यह भी पढ़ेः T20 Series: कप्तान हेली मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत, दक्षिण अफ्रीका को छह विकट से हराया

संबंधित समाचार