फिरोजाबाद : खेलते समय कुएं में गिरा मोबाइल, निकालने के चक्कर में चाचा और दो भतीजों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बड़ा हादसा हो गया। कुएं में गिरा मोबाइल निकालने के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों, मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों एक के बाद एक, बारी-बारी से कुएं में घुसे, लेकिन वापस नहीं लौटे। कुएं के अंदर जहरीली गैस बन रही थी। इसकी चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई। करीब चार घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

घटनाक्रम शिकोहाबाद क्षेत्र के नगला पोहपी गांव का है। मंगलवार की दोपहर पोपही गांव के अजय कुमार (25) और ध्रुव कुमार (22) अपने खेत में बने कुएं के पास बैठे थे। गेम खेलने के दौरान अचानक उनका फोन हाथ से छूठकर कुएं में जा गिरा।

कुएं से फोन निकालने का प्लान बना तो ध्रुव रस्सी के सहारे कुएं के अंदर गए, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकले। बाद में अजय कुएं में उतरे, लेकिन वह भी बाहर भी आए। इस बीच अजय के चाचा चंद्रवीर पहुंच गए। दो भतीजों को कुएं के अंदर फंसा देखकर वह भी रस्सी के सहारे उतरे। लेकिन अजय और ध्रुव की तरह वो भी वापस नहीं आ सके।

दरअसल, तीनों कुएं के अंदर बन रही गैस की चपेट में आकर बेहोश होते गए। काफी देर तक जब तीनों घर नहीं पहुंचे तो घरवालों को चिंता हुई और वे उनकी खोज लगाते हुए कुएं के पास पहुंचे। घरवालों ने कुएं में झांककर देखा तो तीनों बेहोश पड़े थे।

सूचना पर आनन-फानन में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एडीएम, विशु राजा, एसडीएम विकल्प, डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे। फायर ब्रिगेड प्रभारी बृजेश कुमार भी दलबल के साथ गांव पहुंच गए और कुएं में फंसे तीनों युवकों को बाहर निकालने का अभियान चला। करीब चार घंटे तक चले अभियान के बाद तीनों को बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। 

एडीएम विशु राजा के मुताबिक, नगला पोहपी गांव में तीन युवक कुंए के पास थे। एक का मोबाइल कुएं में गिर गया। मोबाइल निकालने के लिए तीनों एक-एक करके कुएं में उतरे। अंदर मिथेन गैस होने के कारण उनकी मौत हो गई। तीनों के शव बाहर निकाले गए हैं। दैवीय आपदा में जो संभव मदद होगी, पीड़ित परिजनों की मदद की जाएगी। 

सीएमएस शिकोहाबाद डॉ. आरसी केशव के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तीन युवकों को अस्पताल लाया गया था। जांच में तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। तीन जवान युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया और घरवाले दहाड़े मारकर बिलख रहे हैं।

संबंधित समाचार