Bareilly: हैदरी दल का सदस्य मदरसे में नाबालिग के साथ करता था गंदी बात...अब गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली/फरीदपुर। फरीदपुर थाना पुलिस ने शाहजहांपुर के मदरसे में किशोर का यौन शोषण करने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी हैदरी दल का सदस्य निकला। पुलिस को उसके मोबाइल से किशोर के यौन शोषण के 40 वीडियो मिले हैं। वह इंस्टाग्राम पर हैदरी दल 25 आईडी का एडमिन है। मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी वीडियो किसी पोर्न साइट को तो नहीं बेचता था या शेयर तो नहीं करता था।

पुलिस लाइन में मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि आरोपी नबी हसन फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव पिपरथरा का निवासी है। वह गुलशने मुस्तफा मदरसे में दीनी तालीम हासिल कर रहा था। वह पांचवी तक पढ़ा है। उसने दीनी तालीम के दौरान शाहजहांपुर के तिलहर के एक मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोर के साथ कई बार कुकर्म किया और उसके वीडियो बना लिए। आरोपी कई बार किशोर को अपने घर पर भी लाया और वहां भी उसके साथ यौन शोषण किया और धमकी दी कि शिकायत करने पर उसे जान से मार देगा। किशोर के पिता ने थाना फरीदपुर में आरोपी नबी हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मोबाइल में किशोर के साथ दुष्कर्म के करीब 40 वीडियो मिले हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फरीदपुर पुलिस ने आरोपी को फरीदपुर में बीसलपुर रोड पर धर्मकांटा के पास साठा पुलिया से गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर धार्मिक उन्माद फैलाने और दूसरे युवक के मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बनाने के आरोप में भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

गिरफ्तारी के बाद खुला हैदरी दल के सदस्य होने का राज
आरोपी नबी हसन का पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो पता चला कि वह हैदरी दल 25 नाम से इंस्टाग्राम आईडी चला रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नहीं चाहता है कि उसके समुदाय की महिलाएं और युवतियां दूसरे धर्म के लोगों से बातचीत भी करें। एसपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपी पार्क या सार्वजनिक स्थानों पर जाता है। वहां पर यदि वह अपने समुदाय की युवतियों और महिलाओं को दूसरों के साथ बैठा देखता है तो उनके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर देता है। जिससे उनकी निजता भंग होती है। इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी धार्मिक उन्माद फैलाने की भी लगातार साजिश करता रहा है। जिससे अन्य धर्मों के लोगों में रोष है।

सीतापुर में जीशान ने दर्ज कराई रिपोर्ट

शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में नबी हसन के साथ सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र के गांव ककराही का मोहम्मद जीशान भी दीनी तालीम हासिल कर रहा था। जीशान ने बताया कि नबी हसन ने उसका मोबाइल धोखे से ले लिया और इंस्टाग्राम आईडी हैदरी दल 25 अपने मोबाइल पर बना ली और खुद एडमिन बनकर ग्रुप का संचालन करने लगा। जीशान ने बताया कि नबी हसन इंस्टाग्राम पर धर्मिक उन्माद फैलाने और गैर कानूनी पोस्ट शेयर करता है। उसके मोबाइल में उसके पिता के नाम पर लिया गया सिम पड़ा है। मोहम्मद जीशान ने इस मामले में नबी हसन के खिलाफ लहरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

संबंधित समाचार