मोहनलालगंज में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल: 29 में 23 शिक्षक मिले गैरहाज़िर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

निगोहां, अमृत विचार: उतरावां प्राथमिक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी का औचक निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मोहनलालगंज के खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया ने मंगलवार को उतरावां स्थित कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत 29 शिक्षकों में से 23 शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस भारी अनियमितता से क्षुब्ध खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजते हुए सभी अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है। 

छात्रों का भविष्य से हो रहा खिलवाड़ 

शिक्षकों की लापरवाही से छात्रों का भविष्य संकट में निरीक्षण के दौरान बीईओ कनौजिया ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का बिना सूचना के गैरहाज़िर रहना बेहद गंभीर लापरवाही है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ता है और यह सरकारी शिक्षा प्रणाली के प्रति विश्वास को कमजोर करता है। सूत्रों के अनुसार, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।

 शैक्षिक अनुशासन से कोई समझौता नहीं

इसमें वेतन रोकने से लेकर निलंबन तक की सिफारिश की जा सकती है। खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कनौजिया ने कहा कि हम नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं। शैक्षिक अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के शिक्षकों में मचा हड़कंप बीईओ की इस सख्ती के बाद अन्य विद्यालयों में भी शिक्षक सतर्क हो गए हैं और अब उपस्थिति को लेकर सजगता बढ़ती दिख रही है।

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार