Amarnath Yatra 2025 : यात्रा के लिए हाई-टेक सुरक्षा के इंतजाम, मल्टीलेवल सिक्योरिटी को लेकर हुई मॉकड्रिल

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए बहुतस्तरीय तथा गहन सुरक्षा इंतजाम किये गये है। हर साल हजारों श्रद्धालु हिमालय स्थित पवित्र गुफा में दर्शन के लिए आते हैं। दक्षिण कश्मीर में मॉक ड्रिल के बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विधि कुमार बिरदी ने मीडिया को बताया कि इस साल अमरनाथ यात्रा पहले से ज्यादा कड़ी निगरानी और बेहतर सुरक्षा समन्वय के तहत होगी। 

उन्होंने कहा, ''इस बार यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए बहुस्तरीय तथा गहन सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं।'' अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए पूरे रूट को कई क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें पहलगाम और बालटाल दोनों मार्ग शामिल हैं। हर क्षेत्र के लिए अलग सुरक्षा व्यवस्था तय की गयी है। आज मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) ड्रिल के जरिये तैयारियों और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया की क्षमता का परीक्षण किया गया। 

आईजीपी ने बताया कि ड्रिल पूरे कश्मीर में बेस कैंप, सड़कों, अंदरूनी इलाकों और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर की गयी। इसका मकसद सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल बनाना और आपात स्थिति में हर इकाई को उसकी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से पता होना सुनिश्चित करना है। अधिकारियों के मुताबिक मॉक ड्रिल में जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम, आपदा प्रबंधन, मेडिकल टीम और यातायात नियामक शामिल हुये। 

यह अभ्यास तेज प्रतिक्रिया, बचाव और बेहतर संचार पर केंद्रित था ताकि सुरक्षा खतरे या प्राकृतिक आपदा जैसे भूस्खलन या बादल फटने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। श्री बिरदी ने स्थानीय जनता के सहयोग को अहम बताते हुये कहा कि अमरनाथ यात्रा की सफलता हमेशा स्थानीय लोगों के सक्रिय समर्थन पर निर्भर रही है। इस बार भी स्थानीय लोग श्रद्धालुओं का स्वागत करने, उनकी मदद करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उत्साहित हैं।

बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है: कश्मीर पुलिस प्रमुख 

कश्मीर पुलिस प्रमुख वी. के. बिरदी ने बुधवार को कहा कि आगामी वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न हो, इसके लिए यहां बहुस्तरीय और गहन सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने अनंतनाग में पत्रकारों को बताया, ‘‘अगले सप्ताह से इस साल की श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने यात्रा के लिए सभी सुरक्षा प्रबंध कर लिए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए बहुस्तरीय और गहन सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।’’ 

बिरदी ने पहलगाम क्षेत्र में नुनवान आधार शिविर का दौरा किया और तीन जुलाई से शुरू होने वाली तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। आईजीपी ने कहा कि 38 दिवसीय तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को जोनल सहित विभिन्न स्तरों पर बांटा गया है और यात्रा से पहले बुधवार को हर स्तर पर सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल) आयोजित किया गया। 

उन्होंने बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास का उद्देश्य किसी भी खतरे की आशंका के समय हमारी सतर्कता तथा हमारी कार्रवाई और प्रतिक्रिया की तैयारी को निखारना है। इस तरह के अभ्यास शिविरों, सड़कों या यात्रा मार्गों के अंदरूनी हिस्सों जैसे हर स्थान पर आयोजित किए गए ताकि सभी सुरक्षा बल सतर्क रहें और उन्हें पता हो कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए उन्हें क्या विशिष्ट कार्य करने हैं।’’ 

यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर बिरदी ने कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता के बगैर इस यात्रा का आयोजन किया जाना संभव नहीं है। आईजीपी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद और समर्थन से ही यह यात्रा सफल होती है। इस बार भी यात्रियों का स्वागत करने और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करने के लिए स्थानीय लोग उत्साहित हैं।

ये भी पढ़े :  सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील, 26 जून को देखा जाएगा मोहर्रम का चांद

संबंधित समाचार