बदायूं : खेत पर रखवाली करने युवक ने फंदा लगाकर दी जान
खेत पर मक्का की फसल की रखवाली करने गए थे अमन कुमार
उघैती, अमृत विचार: फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर गए युवक ने मचान पर फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन खेत पर पहुंची। परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी अमन कुमार (21) पुत्र सुरेश प्रजापति खेती करते थे। वह गांव से रियोनाई मार्ग स्थित भारत गैस एजेंसी के बराबर में अपने खेत पर मक्का की फसल की रखवाली करने के लिए घर से गए थे। खेत पर मचान पर उनका शव फंदे से लटका मिला। खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेजा। थाना प्रभारी कमलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक की मौत हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बदायूं: सेंधमारी करने वाले दो चोर गिरफ्तार...चोरी का माल भी बरामद
