Bareilly: ट्रक के केबिन में जिंदा जला ड्राइवर...पेड़ से टकराकर हुआ दर्दनाक हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा पेश आया। पेड़ से टकराने के बाद ट्रक आग की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। ट्रक चालक झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। 

दर्दनाक हादसा देवरनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुआ। तड़के करीब 5 बजे की ट्रक बहेड़ी की ओर से बरेली की तरफ जा रहा था। तभी अचानक बेकाबू होकर सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए पेड़ से टकरा गया। भीषण टक्कर में ट्रक का आगला हिस्सा तहस-नहस हो गया। ड्राइवर को भागने का मौका मिलता उससे पहले ही टक्कर के बाद इंजन ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते केबिन तक पहुंच गई। अंदर बैठा ट्रक चालक शिबू कुमार खाटी 35 वर्ष, पुत्र कृष्ण बहादुर, निवासी जमशेदपुर, झारखंड की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। जैसे तैसे आग पर काबू पाकर ड्राइवर का जला हुआ शव ट्रक से बाहर निकाला गया। देवरानियों थाना प्रभारी आशुतोष द्वेवेदी ने बताया कि ट्रक में लोहे के गाडर लदे हुए थे और ट्रक में ड्राइवर अकेला था। उन्होंने बताया कि ड्राइवर का परिवार झारखंड में है, उनको सूचना दी गई है।

संबंधित समाचार