बाराबंकी में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्राचार्य का जवाब: कहा- अभी तक कोई नियुक्ति नहीं
बाराबंकी: स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के प्राचार्य प्रोफेसर कौशलेंद्र विक्रम मिश्र ने प्रेस वार्ता में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कॉलेज में तृतीय श्रेणी के पदों पर अभी तक कोई नियुक्ति नहीं की गई है।
प्राचार्य ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय के आदेश और उच्च शिक्षा निदेशक, प्रयागराज की स्वीकृति से शुरू की गई थी। वर्तमान में यह चयन प्रक्रिया स्थगित है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में दर्ज शिकायत को 23 जून 2025 को निरस्त कर दिया गया है।
कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश : प्राचार्य प्रो. मिश्र ने आरोप लगाया कि अमिताभ ठाकुर द्वारा लोकायुक्त के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत कॉलेज की छवि खराब करने के लिए की गई थी। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।
मीडिया कवरेज पर आपत्ति : प्राचार्य ने पोर्टल पर प्रकाशित खबर की आलोचना करते हुए कहा कि समाचार में न तो कॉलेज प्रशासन का पक्ष लिया गया और न ही अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह का वर्जन शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि यह एकतरफा खबर प्रकाशित कर कॉलेज की छवि खराब की गई है।
कॉलेज प्रशासन का पक्ष : प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से पारदर्शी है और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी कार्यशैली में सुधार के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है और किसी भी प्रकार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।
अनुसूचित जाति छात्रावास में प्रवेश शुरू
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनपद में कुल 9 छात्रावास संचालित हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 जुलाई 2025 तक संबंधित छात्रावास के अधीक्षक से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी कर फॉर्म जमा करना होगा।उन्होंने बताया कि दशहराबाग स्थित बालिका छात्रावास में 48 सीटें, जनेस्मा में 50, हैदरगढ़ में दो छात्रावास - सार्वजनिक में 48 और ग्राम्यांचल में 48 सीटें हैं। हसवापुर में 48, मंगलपुर में 48, सिरौलीगौसपुर में 48, सफदरगंज में 48 और रामनगर छात्रावास में 50 सीटें उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर सभी छात्रावासों में 436 छात्र-छात्राएं रह सकते हैं। डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
