Transfer: राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें- किसे कहां मिली कौन सी जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य वन सेवा के 23 अधिकारियों के तबादले किए हैं। संजय कुमार मल्ल को प्रभारी डीएफओ मैनपुरी, चंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी डीएफओ औरैया, राजीव कुमार को प्रभारी डीएफओ फर्रुखाबाद, विनीता सिंह को प्रभारी डीएफओ अमरोहा, संजीव कुमार को प्रभारी डीएफओ कासगंज, अमरकांत शुक्ला को कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, तौफीक अहमद को उत्तर प्रदेश वन निगम, और आशुतोष पांडे को वानिकी प्रशिक्षण संस्थान कानपुर में तैनात किया गया है।

इसी तरह, प्रदीप कुमार वर्मा को प्रभारी डीएफओ बदायूं, अमित सिंह को प्रभारी डीएफओ सुल्तानपुर, उमेश तिवारी को प्रभारी डीएफओ अंबेडकरनगर, दिलीप कुमार तिवारी को प्रभारी डीएफओ ओबरा, मानेंद्र सिंह को प्रभारी डीएफओ फिरोजाबाद, हरिकेश नारायण यादव को प्रभारी डीएफओ संतकबीरनगर, राकेश कुमार को प्रभारी डीएफओ मिर्जापुर, प्रोमिला को प्रभारी डीएफओ जौनपुर, प्रीति यादव को प्रभारी डीएफओ संभल, अर्शी मलिक को प्रभारी डीएफओ हापुड़, और शिरीन को प्रभारी डीएफओ बस्ती नियुक्त किया गया है।

हरेंद्र सिंह को प्रभारी डीएफओ बुलंदशहर, राकेश चंद्र यादव को प्रभारी डीएफओ हाथरस, कमल कुमार को प्रभारी डीएफओ रेनुकूट, और विनोद कुमार को प्रभारी डीएफओ शाहजहांपुर के पद पर तैनाती दी गई है। हालांकि, चंद्र प्रताप सिंह का तबादला आदेश 1 जुलाई, विनीता सिंह का 1 अगस्त, राकेश कुमार का 1 जुलाई, और हरेंद्र सिंह का 1 अगस्त से प्रभावी होगा।

यह भी पढ़ेः राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री के बीच महत्वपूर्ण चर्चा, कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने को लेकर जताई खुशी

संबंधित समाचार