International MSME Day: सीएम योगी आज खोलेंगे योजनाओं का पिटारा, लखनऊ में बड़ी घोषणाओं के साथ कई परियोजना का होगा उद्घाटन
पेश होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का कर्टेन रेजर
लखनऊ, अमृत विचार। योगी सरकार प्रदेश में एमएसएमई इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा प्रयास करने जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के मौके पर शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक कई बड़ी घोषणाएं और लोकार्पण करेंगे।
रोजगार, उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने वाली योजनाओं को गति देने वाले इस कार्यक्रम में युवाओं और कारीगरों को विशेष लाभ मिलेगा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पारंपरिक उद्योगों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित यह कार्यक्रम कई मायनों में विशिष्ट होगा। कार्यक्रम में सीएम योगी द्वारा सीएम युवा मोबाइल ऐप का बटन दबाकर शुरूआत करेंगे। यह युवाओं के लिए रोजगार, परामर्श और उद्यमिता से जुड़ी सुविधाएं प्रदान करने का माध्यम बनेगा। इसी पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी होगा। लखनऊ के किसान बाजार में विकसित ''यूथ अड्डा'' का भी सीएम योगी द्वारा लोकार्पण किया जाएगा, जो युवाओं को सीखने, संवाद करने और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने का केंद्र बनेगा।
