22 हजार सुधार कार्यों पर 415 करोड़ खर्च करेगा मध्यांचल निगम, 1500 नए ट्रांसफार्मर के साथ ये होंगे बड़े बदलाव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी को चौबीसों घंटे सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए मध्यांचल निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पावर कॉरपोरेशन की बोर्ड बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए बिजनेस प्लान 2025-26 के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए बिजली सुधार से जुड़े करीब 22 हजार कार्यों को करने के लिए करीब 415 करोड़ रुपए को मंजूरी दी गई है। आंवटित की गई इस रकम से शहर से गांवों तक की बिजली व्यवस्था को अपग्रेड किया जायेगा। इनमें सबसे अधिक कार्य लेसा के अमौसी जोन में कराए जायेंगे। वहीं दूसरे नंबर गोमतीनगर और तीसरे नंबर पर सेंट्रल लखनऊ के साथ चौथे नंबर पर जानकीपुरम जोन मे कार्य कराए जाएंगे।

मध्यांचल डिस्कॉम की ओर से आने वाले वर्षों में शहर में बिजली समस्या खड़ी न हो, इसके लिए अभी से निगम की ओर से तैयारियां शुरू की दी गई हैं। मध्यांचल की ओर से लेसा के सभी चार जोन में कराये जाने वाले करीब 22 हजार सुधार कार्यों की सूची को तैयार किया गया है। इसमें 415 करोड़ से अधिक की राशि के खर्च होने की संभावना है। प्रस्ताव में शामिल सुधार कार्यों को लेसा को हर हाल में मार्च-26 तक पूरे करने होंगे। मंजूर किए बजट से पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों के क्षेत्रों में बिजली सुधार के कामों को तेजी से किया जायेगा।

बजट से बनेंगे नये बिजली उपकेंद्र, और लगेंगे नये ट्रांसफार्मर

बिजली व्यवस्था को मजबूत और सुचारू बनाने के लिए स्वीकृत किए गए बजट से राजधानी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 1500 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे ओवरलोड होकर जलने वाले ट्रांसफार्मरों की संख्या में कमी आयेगी। इसके अलावा शहर के कई क्षेत्रों में 15 नये बिजली उपकेंद्रों का निर्माण भी कराया जायेगा। इससे ओवरलोड चल रहे उपकेंद्रों मे ट्रिपिंग सहित कई अन्य समस्याओं से उपभोक्ताओं को छुटकारा मिलने के साथ लो वोल्टज की समस्या से भी छुटकारा मिल सकेगा। पुराने बिजली उपकेंद्रों पर 33 केवी एकल स्रोत को दोहरा किए जाने के साथ 5 और 10 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने के साथ ओवरलोड चल रहे 11 केवी और 33 केवी फीडर को दो भागों में बांटे जाने के साथ जर्जर तारों को हटाकर एलटी लाइनों को बिछाए जाना मुख्य कार्य होगा।

किस जोन मे कितने होने हैं कार्य

सुधार कार्यों में सबसे अधिक काम अमौसी जोन के है। यहां छोटे बड़े मिलाकर लगभग 10 हजार से अधिक बिजली व्यवस्था का मजबूत बनाने के लिए काम किए जायेंगे। इसमें मोहनहलालगंज, मलिहाबाद, दुबग्गा, नादरगंज, कानपुर रोड सहित आलमबाग डिवीजन के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य होंगे। इनमें 136 करोड़ खर्च होंगे। वहीं दूसरे नंबर गोमतीनगर 6045 करोड़ रुपए होंगे, जिसमें गोमतीनगर, इंदिराननगर, मुंशीपुलिया, चिनहट डिवीजनों में कार्य किए जाएंगे। जानकीपुरम जोन में करीब 3500 कार्य पर करीब 86 करोड़ के साथ सेंट्रल जोन में 2255 कामों के लिए 414 से अधिक रुपए खर्च किए जायेंगे।

स्वीकृत बजट के मिलते ही राजधानी के सभी जोन मे काम शुरू हो जायेगा। इसमें नये बिजली उपकेंद्रो के निर्माण से लेकर नए ट्रांसफार्मर सहित मेंटीनेंस के तमाम कार्य किए जायेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अगले वर्ष निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराई जा सकेगी।

रजत जुनेजा, मुख्य अभियंता सिस गोमती

यह भी पढ़ेः Good News: ट्रांसजेंडर्स के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले में कम से कम दो ट्रांसजेंडरों को मिलेगा रोजगार

संबंधित समाचार