मां बनने की ख्वाहिश ने बना दिया बच्चा चोर: हरदोई मेडिकल कॉलेज से बच्चा चोरी के आरोप में भाई-बहन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। मेडिकल कालेज से बच्चा चोरी होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, दरअसल बच्चा चोरी के मामले में पकड़ी गई प्रियंका कई सालों से मां कहलाने के लिए तड़प रही थी, उसकी उसी ख्वाहिश ने उसे चोर बना दिया। प्रियंका ने अपने भाई के साथ बच्चा चोरी का प्लान बनाया, लेकिन उसकी चोरी पकड़ ली गई। पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

बताते चलें कि हरियावां थाने के बिल्हरी गांव निवासी शिवाकांत दीक्षित की पत्नी निधि के 18 जून को मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल में आपरेशन से बेटा हुआ था। मंगलवार की रात में शिवाकांत अपने बेटे की निगरानी कर रहा था, देर रात उसकी आंख लग गई, उसी बीच उसका नवजात बच्चा चोरी हो गया। बुधवार भोर पहर होते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। 

एसपी नीरज कुमार जादौन, सीओ सिटी अंकित मिश्रा और एसएचओ कोतवाली शहर संजय त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचे, एसपी के निर्देश पर सीओ अंकित मिश्रा की निगरानी में पुलिस टीमें दौड़ा दी गई। वहां आस-पड़ोस लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाने लगे और हर पहलू से पूछताछ होने लगी।

तकरीबन आठ घंटे की कड़ी पुलिसिंग के बाद नवजात बच्चे को फर्दापुर गांव से बरामद करते हुए उसे चुराने वाली प्रियंका राठौर पत्नी रजनीश निवासी फर्दापुर कोतवाली शहर को गिरफ्तार करते हुए उसके बयानों पर उसके भाई हिमांशु राठौर उर्फ दुर्गेश पुत्र राजकुमार निवासी मोहल्ला खिड़किया कस्बा साण्डी को दबोच लिया। 

पुलिस से हुई पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वह कई सालों से मां बनने के लिए तड़प रही थी, दवा और दुआं दोनों से कोई हल नहीं निकला, उसके बाद उसने भाई हिमांशु राठौर उर्फ दुर्गेश के साथ मिल कर बच्चा चोरी करने का प्लान बनाया, लेकिन उसकी चोरी पकड़ ली गई। 

प्रियंका शहर के एक नामी निजी हास्पिटल में नौकरी करती है। पुलिस ने शिवाकांत दीक्षित की तहरीर पर बहन प्रियंका राठौर और उसके भाई हिमांशु राठौर उर्फ दुर्गेश के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है।

संबंधित समाचार