अब नेशनल हाईवे पर NHAI App बताएगा 'किस राजमार्ग पर है सबसे कम टोल', एक क्लिक से मिलेगी सारी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। NHAI का राजमार्ग यात्रा ऐप जल्दी ही यह बताएगा कि किन्हीं दो स्थानों के बीच सबसे कम टोल वाला रास्ता कौन सा है। यह नई विशेषता अगले महीने से ऐप पर उपलब्ध होगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजमार्गयात्रा ऐप यात्रियों को राष्ट्रीय राजमार्गों के बारे में व्यापक जानकारी देता है और उन्हें एक कुशल शिकायत निवारण प्रणाली भी प्रदान करता है। 

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (आईएचएमसीएल) के कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) के मुख्य उत्पाद अधिकारी अमृत सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने के लिए तीन रास्ते हैं और ऐप यात्रियों को सबसे अच्छा रास्ता चुनने में मदद करेगा। 

सिंह ने कहा, ''आप दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ की यात्रा कर सकते हैं, या गाजियाबाद- अलीगढ़- कानपुर- लखनऊ के रास्ते जा सकते हैं या मुरादाबाद- बरेली- सीतापुर- लखनऊ के रास्ते यात्रा कर सकते हैं... ऐप वाहन चालकों को दिल्ली और लखनऊ के बीच सबसे कम टोल वाले रास्ते के बारे में बताएगा।'' 

उन्होंने एनएचएआई की अत्याधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दोपहिया और तिपहिया वाहन अवैध रूप से दिल्ली-गुड़गांव और द्वारका एक्सप्रेसवे पर प्रवेश कर रहे हैं। एटीएमएस के आंकड़ों के अनुसार, 21 जून से 23 जून के बीच 1.73 लाख उल्लंघन दर्ज किए गए और इनमें से एक लाख से अधिक प्रतिबंधित वाहनों से संबंधित थे। 

सिंह ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के माध्यम से बांदीकुई को जयपुर से जोड़ने वाली 67 किलोमीटर लंबी सड़क खोलने की संभावना है, जिससे यात्रा का समय कम हो जाएगा। एनएचएआई राजस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप अत्री ने कहा कि 1,368 करोड़ रुपये की लागत से बना यह नया चार लेन का खंड जुलाई के मध्य तक यातायात परीक्षण के लिए खुल सकता है। 

ये भी पढ़े : अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू, उमड़े हजारों श्रद्धालु, सीएम पटेल ने की ‘पहिंद विधि’, अमित शाह ने उतारी आरती

 

 

 

संबंधित समाचार